जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन - 2018 अहमदाबाद, गुजरात *प्रथम सूचना / निमंत्रण पत्र* अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के लिए शिक्षा और जीने का स्वरूप आपको बताते हुए बेहद खुशी है कि जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन 2018 अहमदाबाद, गुजरात में नवंबर 15,16, 17 को आयोजित है । सम्मलेन स्थल गुजरात विद्यापीठ निश्चित हुआ है जो एक ऐतिहासिक संस्था है। गुजरात के मित्रों में बहुत उत्साह है एवं इसी उत्साह के साथ आपको आने का निमंत्रण देते हुए हमें बड़ा हर्ष है। वर्तमान में जीवन विद्या अभियान में एक बड़ा समूह यूसीएफ (Universal Curriculum Framework) KG से PG तक के पाठ्यक्रमों के निर्माण में लगा है। इसके लिए एक शिक्षा सम्मेलन का आयोजन फरवरी 3, 4 को अभ्युदय संस्थान अछोटी में आयोजित हुआ था । इसी प्रकार दिल्ली-हापुर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी मध्यस्थ दर्शन जीवन विद्या आधारित शिक्षा वस्तु का निर्धारण, पाठ्यक्रम निर्माण एवं शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य चल रहा है। बहुत सारे विश्वविद्यालयों के लिये उच्च शिक्षा में मानव मूल्यों का शिक्षण भी विगत 10 वर्षों से कानपुर केंद...